विभिन्न संगठनों ने शहीदी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया पुलवामा के शहीदों को नमन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। शिवसेना सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एलवं कार्यकर्ताओं ने शहीदी स्मारक में 14 फरवरी को आंतकियो द्वारा पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उपस्थिति द्वारा शहीद हुए जवानों की आत्मिक शांति के लिए मोमबती जला कर दो मिनिट का मौन रखा गया। इस अवसर पर रणजीत राणा, जावेद खान सहित समस्त संगठन नेताओं ने सरकार को याद करवाया कि शहीद हुए जवानों के परिवारों की सुद्ध पुरी तरह से नहीं ली गई है और न ही शहीद हुए जवानों की याद में इस दिन को काला दिवस घोषित किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर सनातन धर्म महांवीर दल के पंजाब प्रधान कृष्णगोपाल आनंद, नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान अश्वनी गैंद, सफल भारत गुरू पंरपरा के प्रधान वीर प्रताप राणा, शिव मंदिर विकास सम्मती के उप्पाध्यक्ष, व अध्यक्ष रघुवीर सिंह बेदी और अशोक सूद हैप्पी, संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली, पवन शर्मा, सोनू जोशी, राज कुमार काली, संदीप जप्पड़ा, संदीप सिद्धू ने कहा कि आंतकियों ने पुलवामा हमले में शहिद हुए जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता इनकी बदौलत ही हम चैन की नींद सोते हैं इस अवसर पर सभी संगठनों ने शहीद समारक जंगी यादगार में पुष्पांजली अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here