पाकिस्तान ने मस्जिद पर फेंका बंब, गोलाबारी में एक की मौत, भारतीय जवान सहित तीन घायल

जम्मू/ राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:अनिल भारद्वाज। पाकिस्तानी सेना की नापाक लगातार जारी हैं। इस गोलाबारी में एक नागरिक की मौत और एक सेना जवान सहित तीन घायल हो गए। भारतीय जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान 120 एमएम मोर्टार व हल्के बम्ब बरसा रहा है।

Advertisements

शुक्रवार को पाकिस्तान पहले सेना की भारतीय अग्रिम चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाने साध कर नुकसान पहुंचा रहा था लेकिन सारी हदें तब पार हो गई जब उसने अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारत-पाक नियंत्रण रेखा के अंतर्गत पुंछ जिले में एक मस्जिद को उड़ाने के नापाक मकसद से बम्ब फेंक भारी नुकसान करना चाहा, भगवान की कृपा से मस्जिद नुकसान जरूर हुआ लेकिन नमाजियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। और मस्जिद के अंदर बैठे सभी लोग बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।

बता दें कि शुक्रवार (जुम्मे के दिन) मस्जिद में काफी भीड़ होती है। जिसमें भारी संख्या में बच्चे भी होते हैं। जिला पुंछ के सेक्टर मेंढर, शाहपुर, कृष्णा घाटी, बालाकोट, केरनी में पिछले एक सप्ताह से पाकिस्तान रिहायशी इलाकों व सेना की अग्रिम चौकियों पर ताबड़तोड़ छोटे-बड़े हथियारों से गोलीबारी कर रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी और मोर्टार से शाहपुर निवासी एक नागरिक बद्र दीन पुत्र अब्दुल्ला की जान चली गई।

जबकि इम्तियाज अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक, मोहम्मद शबीर पुत्र शाह मोहम्मद निवासी शाहपुर पुंछ व सेना जवान घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सेना अस्पताल भर्ती करवाया गया और उसके उपरांत प्राथमिक उपचार देकर घायल स्थानीय लोगों जिला अस्पताल पुंछ उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां घायलों का हाल जानने डीडीसी पुंछ राहुल यादव अधिकारियों के साथ पहुंचे। पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी जारी थी पाकिस्तानी जिसका जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here