कांग्रेसी वर्करों ने चौलांग टोल प्लाजा का किया घेराव, 2 घंटे मुफ्त गुजारे वाहन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। कोंग्रस वर्करों का टांडा निवासियों को टोल प्लाजा निशुल्क करवाने की मांग को लेकर शुरू आंदोलन दुसरे दिन भी जारी रहा। टोल प्लाजा चौलांग पर दूसरे दिन भी जा कर रोष प्रदर्शन किया और टांडा वासियों को टोल प्लाजा फीस माफ करवाने के लिए संघर्ष जारी रखा। इस दौरान वर्करों ने शांतिपूर्ण विरोध करते हुए टोल से दोपहर दो घंटे तक्क तक वाहन निशुल्क गुजारे। इस दौरान कांग्रेसी वर्करों ने टोल प्लाजा प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की और टांडा टोल को निशुल्क करवाने के लिए आवाज बुलंद की।

Advertisements

इस अवसर पर एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजिया, जिला प्रधान यूथ कांग्रेस एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला, यूथ प्रधान गोल्डी कल्याणपुर, कौंसलर गुरसेवक मार्शल, पवित्तर सिंह, बबऊ रूप लाल, रविंदर पाल सिंह गोरा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों का हवाला देते हुए टांडा निवासियों को टोल से राहत देने के लिए आवाज उठाई और कहा कि टांडा निवासियों को टोल से मुक्त करवाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और रोजाना वाहन निशुल्क गुजारे जाएंगे। उधर टोल प्रबंधकों ने बताया कि मसले के हल के लिए कल उच्च अधिकारियों के साथ रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों की बातचीत करवाई जाएगी।

इस अवसर पर रोष प्रदर्शन में सुखविंदर जीत सिंह बीरा, नगर कौंसिल प्रधान हरि कृष्ण सैनी, बाबू रूपलाल, राकेश बिट्टू,गुरमुख सिंह विक्की राजेश लाडी, हीरालाल भट्टी, सनी पंडित, लाडी कलोटी नगर, दविंदर बिल्लू सैनी, सुरेंद्र जीत बिल्लू, हैप्पी सिद्धू, बब्बू सैनी, हीरालाल पुरी, सरपंच अश्विनी कुमार, सरपंच जोगिंदर सिंह, जस्सी रायपुर, सरपंच हरदीप साबी, देशराज डोगरा, किशन बिट्टू,सोनू खुल्लर, लाडी टांडा, दुर्लभ सिंह, भूपिंदर कलसी, गगन अहियापुर, गोपा, जंबा, इंद्रजीत मुल्तानी, आशु वैद, दीपक, जीवन कुमार बबली, बिंदी अहियापुर, पंकज सचदेवा, पाला सिद्धू, शर्त तलवाड़, तरसेम लाल, सुखराज सिद्धू मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here