पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन ने मांगों ई.ओ. टांडा को सौंपा ज्ञापन

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन होशियारपुर की ओर से अपनी मांगों को लेकर नगर कौंसिल टांडा के ई.ओ. टांडा कमलजिंदर सिंह को मांगपत्र भेंट किया गया। प्रधान राजिंदर कुमार के नेतृत्व में समूह सफ़ाई सेवकों ने ठेकेदारी प्रथा के खि़लाफ़ सरकार से मांग करते हुए उन्हें जल्द पक्का करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान यूनियन सदस्यों ने सरकार के खि़लाफ़ नारेबाजी करते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से वह ठेकेदारी प्रथा के साथ काम करते आ रहे हैं जिसके तहत उनके घर का गुज़ारा भी मुश्किल से होता है।

Advertisements

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार उन्हें भी ठेकेदारी प्रथा से मुक्ती दिला कर जल्द से जल्द पक्का करे। उन्होंने कहा कि फ़ेडरशन पंजाब प्रधान चंदन ग्रेवाल ने ठेकेदारी प्रथा के खि़लाफ़ बिगुल बजाते हुए जालंधर में हड़ताल के रूप में संघर्ष शुरूकर दिया है जिसका समर्थन करते हुए अगर सरकार ने उनकी मांगो को जल्द नहीं माना तो वह भी राज्य स्तरीय हड़ताल करने को मजबूर होंगे। इस दौरान ई ओ कमलजिंदर सिंह ने मांगपत्र हासिल करते हुए कहा कि वह उनकी मांगों को उच्च अधिकारीओं तक पहुंचा कर संभव हल करवाएंगे।

इस दौरान प्रधान राजिंदर कुमार, चेयरमैन जसपाल, वाइस चेयरमैन जतिंदर, वाइस प्रधान सन्नी, सोहन लाल, अजय कुमार, विपन कुमार, रवी पाल, राज कुमार, मोहनलाल, नीरज कुमार, बोधराज, विजय कुमार, पूजा रानी, बीना, रजनीबाला , रूबी, रमा, जसवीर चंद, रिक्की भट्टी, विक्की भट्टी, बलविंदर कुमार, आनंद प्रकाश, मदन लाल, शकुंतला, रोहित, विजय कुमार, रानी, जसविंदर कौर, परवीन कुमारी, सुखविंदर कौर, जोगिंदर कुमार, रमन कुमार, अश्विनी कुमार, गुलशन कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here