अरोड़ा ने 22.39 लाख रुपए की लागत से न्यू गोबिंद नगर में बनने वाली सड़क के काम की करवाई शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला न्यू गोबिंद नगर में नयी बनने वाली सड़क के काम की शुरुआत करवाते हुये कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे विकास कामों के कारण होशियारपुर के अलग -अलग क्षेत्रों की शक्ल बदल गई है। न्यू गोबिंद नगर में 22.39 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली इस सड़क के बारे उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सड़क के निर्माण का काम तय समय के अंदर मुकम्मल करवा के लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बनाऐ विकास कार्य जंगी स्तर पर जारी हैं जिन की रफ्तार आते समय में और तेज होगी।

Advertisements

इस मौके पर दूसरों के इलावा इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पूर्व काऊंसलर सुदर्शन धीर, मनजीत कौर तुली, गुरभगत सिंह तुली, हरभगत सिंह तुली, मनजीत सिंह, बलबीर सिंह, जसविन्दर सिंह, प्रवीण बहल, हरभजन सिंह, जसवीर सिंह, करनैल सिंह, इकबाल सिंह, कश्मीर सिंह, ओंकार सिंह, गुरदेव सिंह, भुपिन्दर सिंह, जसविन्दर कौर, तरनजीत कौर, सुरिन्दर कौर, अमरजीत कौर, प्रिया, मीनाक्षी, रणजीत कौर, सोनिया, राजविन्दर सिंह, गुरचरन सिंह, अजीत सिंह धूत, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here