जिलाधीश ने किया सांझी रसोई का दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। जिलाधीश अपनीत रियात ने आज जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाई जा रही सांझी रसोई का दौरा किया व खान भी खाया। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि जिले की सांझी रसोई सुचारु ढंग से चलाई जा रही है, जिसके चलते अब तक करीब 3 लाख 40 हजार लोग मात्र 10 रु पए में खाना खा चुके हैं। अध्यक्ष जिला रैड क्रास सोसायटी अपनीत रियात ने कहा कि सोसायटी की ओर से चलाई जा रही सांझी रसोई ने पूरे प्रदेश में अपना एक अलग स्थान बनाया है, जिसके लिए सोसायटी के सदस्यों के अलावा जिलावासी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि एक दिन सांझी रसोई के साथ अभियान के अंतर्गत अब तक करीब 350 विशेष दिन बुक किए जा चुके हैं।

Advertisements

होशियारपुर की सांझी रसोई ने प्रदेश में बनाया है विशेष स्थान, अब तक 3 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग सांझी रसोई में खा चुके हैं खाना

उन्होंने कहा कि जन्म दिवस, विवाह की वर्षगांठ या अन्य विशेष दिन सांझी रसोई में मनाने के लिए एक दिन सांझी रसोई के साथ(बुक-ए-डे) अभियान के अंतर्गत रैड क्रास सोसायटी की ओर से दिन बुक किए जा रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक दानी सज्जन अपने विशेष दिन सांझी रसोई में मनाएं, ताकि सामाजिक सद्भाव पैदा किया जा सके। उन्होंने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि सांझी रसोई में रोजाना करीब 500 लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने दानी सज्जनों को इस प्रोजैक्ट की सफलता में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील भी की।

 जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों का भी लिया जायजा

अपनीत रियात ने इसके बाद जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चलाई जा रही बाल वाटिका, हाल आफ काइंडनेस, एम.सी.एच. सैंटर व होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, फिजियोथैरेपी सैंटर व जन औषधी स्टोर, वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटरों, फैशन डिजाइनिंग व ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ रैड क्रास कार्यालय का भी दौरा किया और इन सैंटरों में अनुशासन व साफ सफाई की प्रशंसा की। उन्होंने इस दौरान हैल्थ सैंटरों में चैकअप करवाने आए मरीजों व वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटरों के विद्यार्थियों से बातचीत भी की।

 

उन्होंने कहा कि जिला रैड क्रास सोसायटी जहां मरीजों को सस्ती दवाएं व इलाज मुहैया करवा रहा है वहीं वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटरों से हर वर्ष 400 के लगभग लड़कियों व महिलाओं को व्यवसायिक ट्रेनिंग दे कर उन्हें आत्म निर्भर भी बना रहा है। इस अवसर पर सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता, राजीव बजाज, विनोद ओहरी, राकेश कपिला, कुमकुम सूद, निशी मोदी, करमजीत कौर आहलूवालिया, हरलीन दियोल, सीमा बजाज व अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here