एन.आर.आई. भाई हमारे स्कूलों को संवारने में दे रहे प्रमुख योगदान: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। ‘सरकारी स्कूलों का शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए जहां सरकार अनगिणित प्रयास कर रही है वहीं, हमारे एन.आर.आई. भाई भी हमारे स्कूलों का बुनियादी ढांचा बेहतर करने के लिए प्रमुख योगदान डाल रहे हैं’, यह विचार विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने सांझे किए। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में 5500 स्मार्ट स्कूल बन चुके हैं जोकि सरकार स्कूली स्टाफ तथा प्रवासी भारतीयों द्वारा की गई सांझी कोशिशों से ही संभव हुआ है।

Advertisements

लक्सीहा सरकारी स्कूल में एन.आर.आई. किए सम्मानित

लकसीहा के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल में वार्षिक दिवस समागम के मौके पर इन विचारों को डा. राज ने व्यक्त किया तथा एन.आर.आई. अजीत सिंह गिल आस्ट्रेलिया, प्यारा सिंह गिल अमेरिका, दरशन सिंह गिल इंग्लैंड तथा गुरमीत सिंह गिल अमेरिका को सम्मानित भी किया। जिला तथा ब्लाक स्तक पर स्कूल का नाम रोशन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को भी पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर बच्चों की तरफ से पेश किए गए सभ्याचारक, धार्मिक तथा देशभक्ति के साथ रंगे गीत, नाटक तथा गिद्दा, भंगड़े ने समय बांधा।

बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे डा. राज कुमार ने स्कूल के मुख्य बलजिंदरपाल तथा समूह स्टाफ की खुल कर प्रशंसा की जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई ही नहीं बल्कि अन्य गतिविधियों जैसे खेलें, रंगमंच आदि पर भी मेहनत की तथा उनके संपूर्ण विकास में महत्वपर्ण योगदान डाला।

इस अवसर पर गुरबखश सिंह पंच, राज कुमार पंच, जयगोपाल धीमान, गुरमीत सिंह लोई न्यूजीलैंड, मेजर मलकीत सिंह, हैड मास्टर सतपाल सिंह, मास्टर जगजीत सिंह, नंबरदार सुखविंदर सिंह गिल, मलकीत सिंह राणा, साबी ईसपुर, रैंपी, सुदागर सिंह सी.एच.टी., मनजीत सिंह, इकबाल सिंह, लैंबर सिंह, पंडित शिव कुमार प्रभाकर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here