एच.डी.एफ.सी. बैंक दसूहा में लाखों की जालसाजी: पांच कर्मचारी नामजद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालसाजी करके ग्राहक के साथ कथित तौर पर 11 लाख 95 हजार रूपये की ठगी करने के आरोप में थाना दसूहा की पुलिस ने एचडीएफसी बैक के पांच कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया । इस संबंधी जानकारी दसूहा निवासी विजय रखड़ा ने जिला पुलिस प्रमुख एचएस भूल्लर के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया था कि वो दसूहा में रेडीमेड गार्मेंट्स की दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में उन्होंने अपनी जमा पूंजी जोकि करीब 70 लाखों रुपये मेें थी दसूहा के एच.डी.एफ.सी. बैंक में जमा करवा दी। उस दौरान बैंक कर्मियों ने उन्हें इस रकम की परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर एफ.डी. करवाने की सलाह दी थी। उस दौरान बैंक कर्मियों ने कहा था कि उनकी एफ.डी. ऑटो रीन्यूअल है और वर्ष खत्म होने पर स्वयं ही रीन्यू हो जाएगी और उन्हें बैंक में भी आने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में उनकी रकम भी सुरक्षित रहेगी और उन्हें ब्याज भी मिलेगा। पासबुक मांगने पर बैंक कर्मियों ने का कहना था कि आपको पासबुक की क्या जरुरत है आपका पैसा हमारे बैंक व सिस्टम में सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें थोड़े पैसों की जरुरत थी तथा उन्हें एक एक्टिवा व कुछ सामान खरीदना था। इसी के चलते वह जब बैंक पैसे निकालवाने के लिए पहुंचे तो कैशियर ने कहा कि आपका खाता निल है। कैशियर की बात सुनते ही उनके पैरों तले की जमीन खिस्क गई। रखड़ा ने बताया कि इस बारे में जब उन्होंने खातों की जांच की तो उन्हें पता चला कि खाते तो निल हो चुके हैं तथा जो लाखो रुपये की एफ.डी. करवाई थीं, वह बैंक कर्मियों ने जाली हस्ताक्षर करके एच.डी.एफ.सी. लाइफ पालिसी में लगा दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों ने मोटे मुनाफे के चक्कर में उनके साथ धोखा किया है। पहले तो इस बारे में बैंक अधिकारियों ने बात करने से भी मना कर दिया था, परन्तु जब उन्होंने कागज दिखाये तो वह बात करने को राजी हुए। रखड़ा ने बताया कि इतना ही नहीं गत वर्ष 2016 में उन्होंने अपने खाते में 10 लाख रुपये जमा करवाये थे, जिसकी रसीद भी उनके पास है। परन्तु वह पैसे भी खाते में जमा नहीं हुए। एसएसपी के आदेशों पर शिकायत की जांच थाना दसूहा के प्रभारी ने की थी। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी केवल कृष्ण ने बताया कि उक्त प्रकरण में पांचों आरोपियो को नामजद कर मामला दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements

इन कर्मियों पर हुआ है मामला दर्ज

जांच रिपोर्ट आने के बाद थाना दसूहा की पुलिस ने आरोपी बैक कर्मी अमित कुमार चड्डा, पंकज सलहोतरा, हरकेश कुमार, रोहित ठाकुर, अमित कुमार, कपिल के खिलाफ कथित तौर पर 11 लाख 95 हजार रूपये की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here