जापान में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने जाएगी सरकारी स्कूल कमाहीदेवी की “बरखा”

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जापान में होने वाली जापान-एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने वाले देश के 50 बच्चों में जिला होशियारपुर के कस्बा तलवाड़ा में पड़ते गांव कमाहीदेवी स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की ग्यारहवीं नॉन मैडीकल कक्षा की छात्रा बरखा का भी चय हुआ है। जोकि जिले के लिए गौरव की बात है।

Advertisements

स्कूल की होनहार छात्रा बरखा का चयन होने पर जहां स्कूल में खुशी की लहर पाई जा रही है वहीं शिक्षा विभाग भी बरखा की उपलब्धि पर गौरवांवित है। बरखा का चयन होने पर जिला उपशिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बरखा के घर पहुंचकर उसे सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सिंह ने बताया कि बरखा उनके स्कूल की होनहार छात्रा है तथा उन्हें गर्व है कि उसका चयन जापान में होने वाले इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों के साथ हुआ है।

उन्होंने बताया कि बरखा का पासपोर्ट बनवाया गया है ताकि वह जहां जा सके तथा अगली प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर ले. सूरज प्रकाश, विजय शर्मा, संजीप सिंह, सुमन, सोहन सिंह, जगजीत, पूनम बाला, वरुणदीप सिंह तथा सतवीर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here