हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डाली श्रीरुद्र चण्डी महायज्ञ में पूर्णाहुति, 7 को होगा कन्या पूजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी एकता नगर की तरफ से करवाए जा रहे श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ में आज 6 फरवरी को पूर्णाहुति डाली गई। इस मौके पर मुख्य यजमान रतन अग्रवाल व दर्शना अग्रवाल चंडीगढ़ वालों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन किया और पूर्णाहुति डाली। इस अवसर पर आचार्य राजिंदर प्रसाद ने बताया कि हरिद्वार से आए विद्वानों द्वारा रुद्र की दो लाख बीस हजार और दुर्गा सप्तसति के एक हजार आठ पाठ पूर्ण किए गए हैं।

Advertisements

उन्होंने प्रबंधकों द्वारा 11 दिनों से किए गए समस्त प्रबंधों एवं ब्राह्मणों के स्वागत तथा श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रवाल व महासचिव तरसेम मोदगिल ने बताया कि 7 मार्च को ब्राह्मण विदाई एवं कन्या पूजन उपरांत विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे लगाया जाएगा।

इस अवसर पर सोसायटी के सुभाष अग्रवाल, दविंदर वालिया गुरु जी, संजीव अरोड़ा, राजिंदर मोदगिल, रमेश गंभीर, वृज बिहारी, शोभन सिंह, विशाल वालिया, विकास सिंगला, नील शर्मा, राजीव शर्मा, नील कमल, विवेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here