सिल्वर ओक स्कूल के बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा: तरलोचन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाजपुर (टांडा) प्रबंधन की ओर से करफ्यू के दौरान बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने की व्यवस्था का शुभारम्भ किया है। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन कोरोना महामारी के कारण कफ्र्य़ू के माहौल में घर में बैठे बच्चों का पढ़ाई नहीं होने के कारण हो रहे नुक्सान के कारण स्कूल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है।

Advertisements

प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रसाशिका मनीषा संगर ने समूह अध्यापकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर उन्हें सभी बच्चों को अपने-अपने क्लास वर्ग के अनुसार बांटते हुए ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाने के निर्देश देते हुए बच्चों की सही शिक्षा को सुनिश्चित बनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को निश्चिन्त रह कर अपना तथा अपने परिवार को कोरोना से बचने के लिए जिला प्रसाशन के निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

स्कूल प्रसाशन ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों की समस्याओं को सुनने के लिए एक टास्क फ़ोर्स का गठन भी किया गया है। इस टास्क फ़ोर्स में मैडम विशाली, राजविंदर कौर, राजवीर कौर, तरुणजोत कौर शामिल हैं जिनका नेतृत्व प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रसाशिका मनीषा संगर करेंगे।

अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन बच्चों को भेजी जाने वाली विषय समग्री का प्रथम अध्धययन प्रसाशिका मनीषा संगर द्वारा किया जाता है। स्कूल प्रसाशन मुश्किल की घड़ी में बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान नहीं हो यह सुनिश्चित कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here