लोगों की सहायता हेतु विधायक गिलजियां ने अधिकारियों व समाजसेवी संगठनों से की बैठक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। करफ्यू दौरान पैदा हुए हालातों और कोरोना से बचाव के पर्बंधो दौरान ज़रूरतमंद लोगों के चल रहे सेवा मिशन के लिए आने वाले दिनों के लिए रोड मैप त्यार करने के लिए मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार तथा विधायक संगत सिंह गिलजियां ने प्रसाशनिक अधिकारियों तथा सेवा मिशन में जुटी समाज सेवी संस्थाओं के सेवादारों के साथ बैठक की।

Advertisements

टांडा में बैठक दौरान बी.डी.पी.ओ शुक्ला देवी, डी.एस.पी गुरप्रीत सिंह गिल, नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, ई.ओ कमलजिंदर सिंह तथा थानामुखी हरगुरदेव सिंह के साथ साथ टांडा और गढ़दीवाल के सनाज सेवी संगठन बाबा दीप सिंह सेवादल, भाई घन्हैया जी सेवा सिमरन सोसायटी गढ़दीवाला, अकाल चैरिटबल सोसाइटी जौड़ा, नानक सोच वेलफेयर सोसाइटी अवान घोड़ेशाह, एकता वेलफेयर सोसाइटी मानक ढेरी, विजन केयर फाइट विद हंगर, बाबा फ़तेह सिंह सोसाइटी झावाँ सोसाइटी के सेवादार मौजूद थे। इस मौके विधायक गिलजीआं ने बताया कि विदेश फेरी के कारण वह एकांतवास में रहते समय लगातार प्रसाशन तथा समाजसेवी संस्थाओं के सम्पर्क में रहते हुए कार्य कर रहे थे।

इस दौरान प्रसाशन तथा समाजसेवी संस्थाओं ने ज़रूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पूरी मेहनत की है। उन्होंने इस दौरान ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए प्रसाशन तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ तालमेल कर के गांवों की बनाई गई सूचिओं की समीक्षा करते हुए समाजसेवी संस्थाओं से उनकी ज़रूरतों की जानकारी हासिल करने के बाद को कारगर ढंग से जारी रखने के लिए रोड मैप त्यार किया। उन्होंने इस मौके कहा कि मदद के सही हकदारों तक ही सहायता समग्री पहुंचाई जाए।

समाजसेवी संस्थाएं तथा गांवों की पंचायतें इस मुश्किल की घड़ी में पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर ज़रूरतमंदों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि सरकार अपने निजी फंडों में से लगातार सेवा के मिशन में समाजसेवी संस्थाओं के कंधे के साथ कंधे को मिला कर काम करेगी। किसी भी ज़रूरतमंद को राशन तथा दवाईयों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस मौके संगठनों और पार्टी वर्करों को सेवा के मिशन मे पार्टीबाजी और किसी तरा की राजनीति न करने की हिदायत दी।

इस मौके मार्कीट कमेटी चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, चेयरमैन जरनैल जाजा, जिला परिषद् सदस्य रविंदरपाल सिंह गोरा, संमती सदस्य सुखविन्दरजीत सिंह झावर, अवतार सिंह खोखर, दविंदरजीत सिंह बुढीपिन्ड, मनजोत सिंह, मनदीप सिंह, मनवीर झावर, गुरदीप सिंह, संदीप सिंह, गुरसिमरनजोत सिंह, सुखविंदर सिंह जोनी, परमिंदर सिंह, पाली जाजा, वरिंदर सिंह, सुखवीर सिंह सुखा, हरीकृष्ण सैनी, दलजीत सिंह गिलजियां, बाली सल्लां इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here