धर्म का प्रचार करने पहुंचे 10 इस्लामी धरे, दो संदिग्धों को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा अस्पताल

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। सम्पूर्ण लॉकडाउन के क्रम में अतिआवश्यक कार्यों को छोडक़र बेवजह घरों से निकलने पर पुरी तरह पाबंदी है, वहीं बाहर आकर गांव में धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे मुस्लिम समुदाय के कुल दस लोगों को बछवाडा़ पुलिस नें पकड़ा है।

Advertisements

बताते चले कि सोमवार को कादराबाद में दस बाहरी व्यक्ति मुस्लिम धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसकी सुचना पाकर बछवाडा़ बीडीओ डा. विमल कुमार पुलिस एवं चिकित्सीय दल-बल के साथ कादराबाद गांव पहुंचकर उक्त सभी लोगों को हिरासत में लिया।

तत्पश्चात पूछ-ताछ के दौरान यह पता चला कि उक्त सभी धर्म प्रचारक मो.चांद, मो.तावीस, मो.गुलज़ार, मो. इमतियाज, मो.मोनी, मो.मजहर, मो.युसूफ, मो.शकील,मो. जाहिद मो.सुफियान सभी बारो (बरौनी) के रहनेवाले हैं। इस दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि सम्पूर्ण बिहार के विभिन्न गांव-मुहल्ले जाकर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर इस्लाम के प्रति अलख जगाना इसका मकसद है।

प्रचार के दौरान उक्त सभी लोग मंसूरचक आए थे। जहां लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण विगत सप्ताह भर से कादराबाद के वार्ड 04 में शरण लिए हुए था। वहीं बीडीओ के आदेश पर पकड़े गये उक्त सभी लोगों को चिकित्सीय जांच के औपचारिकता पुरी कर निकटतम आइसोलेशन वार्ड कादराबाद मदरसा इमामगंज में रखा गया है। जबकि शेष दो व्यक्तियों को कोरोना संदिग्ध करार देते हुए मो. सइयद जैद अहमद एवं मो. इमतियाज को कोरोना के विशेष जांच हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। इस मौके पर डा. शशि भूषण पंडित, डा. जिवछ साह समेत अन्य स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here