शेरगढ़ और रविदास नगर में तेंदूआ देखे जाने का शोर, पर नहीं हुई पुष्टि, अलर्ट जारी

होशियारपुर। आज 7 अप्रैल को देर सायं शहर के समीपवर्ती इलाके शेरगढ़ और रविदास नगर इलाके में तेंदूआ देखे जाने का शोर तेजी से फैल गया। लेकिन किसी ने उसे देखा हो इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

Advertisements

murliwala

पर एहतियात के तौर पर पुलिस ने लोगों को चौकाने रहने की अपील करते हुए घरों से ना निकलने की हिदायत की है, इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब से भी अनाउंसमेंट करके लोगों को आगाह किया गया है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर वायरस हो रही फोटो और वीडियो क्लिप में एक तंदुआ सफेदे के पेड़ पर दिख रहा है और एक गली में घूम रहे तेंदूआ की फोटो है। पर वो शेरगढ़ या रविदास नगर की है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। जिसके कारण अभी इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ख़बर लिखे जाने तक एक ओर बात को लेकर अफवाह फैलाने लगी थी कि तेंदूआ पुरहिरा की तरफ देखा गया। । अभी कल सुबह इस बात की सच्चाई का पता चलेगा की आखिर वायरस हो रही वीडियो ओर फोटो की सच्चाई क्या है। ताजा समाचार अनुसार वीडियो गांव पट्टी की है पर फोटो की पुष्टि नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here