सेंट सोल्जर के छात्रों ने कोरोना के विरूद्ध जागरूकता का दिया संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने कोविड-19 के विरुद्ध छेड़ी गई जंग का हिस्सा बनते हुए पेंटिंग बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। ग्रुप की ओर से लाकडाउन के चलते सभी छात्रों को घर पर पढ़ाई करवाने का प्रबंध किया गया है। इसके लिए छात्रों को सेंट सोल्जर एप, सेंट सोल्जर वैबसाइट तथा व्हट्सएप के द्वारा स्टडी मटीरियल दिया जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 एक महामारी विषय पर प्रतियोगिता करवाई गई, जिस में अलग-अलग स्कूलों के छात्रों ने भाग लेते हुए पेटिंग द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements

छात्र अर्णव, सुपेक्षा, धृति, अवनि, साहिल, जपनीत, जसकरण, सिमरत, गुरिंदर, सुखप्रीत, हिया, आस्तिक, सिमरनजीत, प्रणव, समृति आदि ने अपने घरों में रह कर अपनी पेंटिंग से कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर रहने, बार-बार हाथ धोने, समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, संतुलित भोजन खाने आदि का संदेश दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे बचाव एकमात्र तरीका घर के अंदर रहना ही है। इस लिए हम सभी को सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here