उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह में नहीं मनाया जाएगा बैसाखी का त्यौहार: महंत रमिंदर दास

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व भर में चल रहे कोरोना वायरस के कहर से हमारा देश भी अछूता नहीं है। देश भर में इससे बचाव हेतु 14 अप्रैल तक लॉक डाउन एवं करफ्यू लगाया गया है। जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की हिदायत की गई है तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने की सख्त मनाही है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोरोना वायरस अपने पैर न पसार सके। इसी गंभीर मामले को देखते हुए उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह जी बहादुरपुर में एस वर्ष बैसाखी का त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। यह जानकारी डेरा मुखी महंत रमिंदर दास जी ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।

Advertisements

 

murliwala

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिन अपने घर में रहकर ही भगवान के चरणों में हालात जल्द से जल्द सामान्य होने तथा विश्व शांति की कामना करें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस साल का बैसाखी मेला व सभ्याचारक कार्यक्रम भी नहीं करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here