सरपंच बिल्ला जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचा रहे मदद

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से से जनहित में लगाए गए करफ्यू दौरान पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए गांव नरियाला तथा नंगल जमाल में यूथ कांग्रेस जिला प्रधान एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला के नेतृत्व में ज़रूरतमंद परिवारों तथा आसपास के इलाके में रहने वाले प्रवासी मज़दूरों को राशन भेंट किया गया।

Advertisements

इस मौके पर सरपंच बिल्ला दरिया ने कहा कि उनकी टीम की ओर से ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है। इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने लोगों को सरकार के निर्देशों का पालना करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि इसी उद्देश्य से ही उन्होंने ज़रूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर राशन वितरण का काम किया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस के प्रभाव से बचने के लिए हमें एक-दूसरे से समाजिक दूरी बनाना आवश्यक है।

जिसका पालन हमे जनताक स्थानों जैसे बैंक, डाकघर, अस्पताल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर आने वाले काफ़ी दिनों तक करना होगा। इसलिए हम सभी को सरकारी निर्देशों का पालन पूरी लगन के साथ करना चाहिए जिससे जन जीवन दोबारा जल्द पटरी पर आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here