सिल्वर ओक स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा का दूसरा चरण शुरू

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर में लॉक डाऊन दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा के नेतृत्व में सुनिश्चित करवाया जा रहा है कि करफ्यू के दौरान बच्चों की पढाई का कोई नुक्सान नहीं हो पाए।

Advertisements

ऑनलाइन शिक्षा का संचालन स्कूल प्रशासिका मनीषा संगर द्वारा किया जा रहा है। स्कूल प्रबंध्न की ओर से आधुनिक सोशल साइट्स के माध्यम से बच्चों को वीडियो लैक्चर, पी.डी.एफ., पी.पी.टी, ज़ूम शिक्षा सिलेबस मुहैया करवाए जा रहे हैं। लॉकडाउन के प्रथम चरण 21 दिन खत्म होने पर बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क करते हुए बच्चों की समस्याओं का निवारण भी किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक करनजीत सिंह ने बताया कि स्कूल द्वारा केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इस दौरान चेयरमैन तरलोचन सिंह ने स्कूल प्रिंसिपल, प्रशासिका तथा समूह स्कूल स्टाफ के साथ अपना सम्पर्क बनाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here