बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके दी श्रद्धांजलि

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू संभाग के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जंयती पर मुख्य व विशाल कार्यक्रम तो नहीं हुए, लेकिन लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कानून व लॉकडाउन का पालन करते हुए बाबा साहब अंबेडकर को घरों में रहकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। वहीं लोगों ने सोशल साइट्स के जरिये बाबा साहब की 129वीं जयंती की शुभकामनाएं दी। और बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आवाह्न किया। लोग पिछले कईं दिनों से अपने-अपने घरों में ही रह कर बाबा की जयंती की तैयारियों में लगे हुए थे। और कईं बाबा की जयंती के उपलक्ष्य पर प्रशासन से आज्ञा लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर राशन वितरण करने में लगे हुए थे। और कईं संस्थाओं ने लॉकडाउन रहने तक जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया हुआ है। जो लगातार जारी है। कईं बच्चे बाबा साहब की वेशभूषा में थे और वो परिवार को समाज मे नेक कार्य के लिए प्रेरित कर रहे थे। उपजिला सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के दौरान हमने देखा कि भारत रत्न डा. बी आर अंबेडकर मूवमेंट यूथ आर्गेनाइजेश जम्मू-कश्मीर की टीम गरीब तबके के लोगों में राशन बांट रहे थे। लोगों से पता लगा की यह नेक कार्य उनका पिछले कईं दिनों से जारी है।

Advertisements

 

 

murliwala

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here