मंजाकोट में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, 38 बोतल अवैध शराब जब्त

जम्मू/राजौरी: जिला राजौरी पुलिस ने आज शराब का अवैद कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिन के पास से 38 बोतल शराब की मौके पर बरामद की। जो जम्मू राजौरी पुंछ राजमार्ग पर एक वाहन में इस की तस्करी कर रहे थे।

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर मंजाकोट, डीवाईएसपी तनवीर जिलानी की अगुवाई में एक टीम जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर मंजाकोट में रूटीन वाहन चेकिंग ड्यूटी पर थी, जब एक वाहन रजिस्ट्रेशन नं. जेके 12ए- 7348 को चेकिंग के लिए रोका गया था, वाहन की चेकिंग करने के दौरान शराब की 38 बोतल मिली जो तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

पुलिस ने वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और इसमें सवार दोनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान आरिफ बेग निवासी गोहल मेंढर और आजम हुसैन निवासी सरोटी मेंढर के रूप में हुई है। इस की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 750 मिली लीटर की छब्बीस बोतल शराब और 500 मिलीलीटर की बारह शराब की बोतल बरामद की गई हैं। इसके संबंध में, आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 38/2021 पुलिस थाना मंजाकोट में दर्ज की गई है और जांच जारी भी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here