कोटपा के तहत किए 6 चालान, वसूला 800 रुपये जुर्माना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तंबाकू कंट्रोल के लिए बनाए गए कोटपा एक्ट अधीन डा. सरदूल सिंह सीनियर मैडीकल अफसर ब्लाक चक्कोवाल के निर्देशानुसार बनाई गई टीम द्वारा ब्लाक चक्कोवाल अधीन पड़ते बुल्लोवाल के विभिन्न एरिये में विभिन्न स्थानों पर औचक चैकिंग की गई और जनतक स्थानों पर एक्ट की उल्लंघना करने वाले दुकानदारों और सिगरटनोशी करने वालों के चालान काटे गए। इस बारे जानकारी देते डा. मानव सिंह नोडल अफसर ने बताया कि चैकिंग दौरान 3 दुकानों, एक बैक और जनतक स्थानों पर सिगरटनोशी करने वाले 2 व्यक्तियों के चालान काटे गए। इन कुल 6 चालानों से 800 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए। इसके साथ ही उनको जनतक स्थानों पर सिगरटनोशी न करने बारे और तंबाकू पदार्थों के खाने के साथ होने वाले नुकसान बारे भी जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि जनतक स्थानों पर सिगरटनोशी करने वाले को 200 रुपए तक जुर्माना किया जा सकता है। डा. मानव सिंह की अगवाई में बनाई टीम में मनजीत सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर, मल्टीपरपज हैल्थ मेल वर्कर दिलबाग सिंह, प्रदीप सिंह, हरभजन सिंह आदि शामिल थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here