इतिहास की सबसे बड़ी जंग जीतने के लिए 20 अप्रैल को शाम 6 बजे बुलाए जयकारे व जयघोष: डा. नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने कहा कि कोरोना बीमारी को खत्म करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिन रात संघर्ष कर रहे हैं ताकि इस महामारी से पंजाब व भारत वासियों को बचाया जा सके। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में डा. नंदा ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देशों पर पंजाब में कोविड-19 महामारी के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी जंग लगी जा रही है। 20 अप्रैल को शाम 6 बजे “जयकारा-जयघोष दिवस” मनाया जा रहा है।

Advertisements

जिला होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार संगत सिंह गिलजियां, विधायक पवन कुमार आदिया, विधायक डा. राज कुमार, विधायक अरुण डोगरा मिक्की, विधायक इंदु बाला तथा पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की अगुवाई में यह दिवस मनाया जाएगा। डा. कुलदीप नंदा ने बताया कि इस जयघोष दिवस जिले के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रधान, म्युनिसिपल कौंसलर, जिला परिषद एवं ब्लाक समिति के चेयरमैन, उपचेयरमैन तथा सदस्य, कांग्रेस कमेटी के सैल व सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्य, यूथ कांग्रेस के प्रधान एवं सदस्य, महिला कांग्रेस की प्रधान व सदस्य एकजुटता के साथ मनाया जाएगा।

डा. कुलदीप नंदा ने बताया कि इस दिन हम सभी मुख्यमंत्री के आह्वान पर कोरोना पर विजय पाने में दिन-रात पूरी मेहनत से कार्य कर रहे डाक्टरी अमले, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी, समाज सेवी तथा अन्य समस्त विभागों का धन्यवाद जयघोष बुलाकर धन्यवाद करेंगे। 20 अप्रैल को सभी अपने घरों में रहकर सायं 6 बजे जयघोष (जैकारा लगाएं जैसे बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे बुलाएं एवं हर-हर महादेव के जयघोष करें) करें। डा. नंदा ने होशियारपुर एवं पंजाब वासियों से अपील की कि इस दिवस हम सभी को जयकारा बुलाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कोरोना के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष में पूर्ण तौर पर उनका साथ देने का संकल्प लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here