कोरोना: 800 सैंपलों में से 427 नैगेटिव, आज लिए 79 और सैंपल: डा. जसवीर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के अब तक 800 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 427 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, 351 सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक आनी बाकी है व 11 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं।

Advertisements

सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 के चलते देश भर में चल रहे लॉकडाउन के कारण तख्त श्री हजूर साहिब(नांदेड़) से वापिस लाए गए जिले के 157 श्रद्धालु को एकांतवास में रख कर इनके सैंपल लेकर अमृतसर मैडिकल कालेज को भेज दिए गए थे, लेकिन अभी उनका नतीजा आना बाकी है। उन्होंने बताया कि आज 79 सैंपल और लिए गए है जिनमें से 26 नांदेड़ साहिब की संगत, 5 राजस्थान से आए व 14 अन्य व्यक्तियों के सैंपल हैं।

डा. जसवीर सिंह ने बताया कि श्री हजूर साहिब से 25 अप्रैल को मोरांवाली गांव पहुंचने वाले संगत में से एक व्यक्ति बीते दिनों पाजीटिव आया था व 29 अप्रैल को 3 और पाजीटिव केस सामने आए थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले के 4 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं व एक मरीज की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिले के गांव खनूर से संबंधित एक मरीज जो इटली से आया था व उसका इलाज अमृतसर में चल रहा था, भी ठीक होकर अपने घर जा चुका हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here