कोरोना संकट का राजनीतिकरण छोड़ मानव सेवा की तरफ ध्यान दे पंजाब सरकार: संजू, शोकी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस विश्वव्यापी समस्या है और ऐसे समय में सभी का फर्ज बनता है कि अपने देश एवं समाज को इस महामारी से बचाने के लिए एकजुट होकर प्रयास किए जाएं। परन्तु केन्द्र सरकार पर आरोप मडने से पहले पंजाब सरकार को जनता को सच्चाई बतानी चाहिए कि केन्द्र द्वारा भेजी गई राहत सामग्री अभी तक वितरित क्यों नहीं की गई है। यह बात भाजपा नेता संजू अरोड़ा एवं पूर्व पार्षद अशोक शोकी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा एक दिन का अनशन करके प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई है कि अगर उसने केन्द्र द्वारा भेजा गया जनता का हक जनता को न दिया तो भाजपा इसके लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा समस्त देश में बिना किसी भेदभाव के राहत सामग्री व अन्य राहतें भेजी गई हैं। लेकिन पंजाब की कैप्टन सरकार लोगों को गुमराह करके अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। इसलिए प्रदेश सरकार को जनता को दो वक्त की रोटी मुहैया करवाने के लिए राशन सामग्री वितरित करवानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here