भंगलां में मिला पाजीटिव मरीज, गांव किया सील

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। करीब 40 दिनों से पूरे पंजाब को जहां कोरोना ने झिंजोढ़ कर रख दिया है वहीं अब तक गढ़शंकर का बीत के इलाका कोरोना से सुरक्षित समझा जा रहा था, वहीं, आज जिला रोपड़ की सीमा पर पड़ते बीत के गांव भंगलां में एक कोरोना पाजिटिव मरीज के सामने आने पर गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा गांव को सील कर दिया गया है।

Advertisements

एसएमओ पोसी डा. रघुवीर सिंह की हिदायतों अनुसार बीत के गांव गढ़ी मानसोवाल व बसी (खुरालगढ़ साहिब) में हैल्थ इंस्पैक्टर जसवीर सिंह व टीम द्वारा गांवों को सील करते हुए सीमावर्ती गांव भंगलां से जाने-आने वालों पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। इस अवसर पर इंस्पैक्टर जसवीर सिंह के साथ परमजीत दयाल, सरपंच विनोद कुमार, राजेश कुमार, शशि, राकेश, स्वर्ण सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here