राज्य की सभी गौशालाओं में चारे तथा दवाईयों का प्रबंध करे सरकार: खुराना

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कोरोना वायरस की बिमारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से जनता के हित के लिए लगाए गए कफ्र्य़ू दौरान राज्य की सभी गऊशाला प्रबंधकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारे तथा दवाइयों की कमी के जूझ रही राज्य भर की गऊशालाओं के लिए सरकार को आगे बढक़र उन्हें अपनाना चाहिए। इन विचारों को पूर्व चेयरमैन व् सीनियर भाजपा नेता जवाहरलाल खुराना ने पत्रकारों के समक्ष ने व्यक्त किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन के चलते समस्याओं में बड़ी संख्या में इज़ाफ़ा हुआ हैं। इसी के मद्देनजऱ गऊशालाओं में भी चारे तथा दवाईओं के लिए प्रबंधकों की ओर से प्रबंध करना मुश्किल हुआ पड़ा है। उन्होंने सरकार तथा प्रसाशन से मांग करते हुए कहा कि कफ्र्य़ू दौरान पैदा हुए इन हालातों से निपटने के लिए इस मुश्किल की घड़ी में गऊशालाओं में चारे की आमद कम होने के कारण गऊशालाओं का प्रबंध लडख़ड़ा चुका है जिसके चलते अब राज्य सरकार को राज्य भर की गऊशालाओं में चारे तथा दवाईओं का प्रबंध सुनिश्चित करवाना सरकार की नैतिक जिम्मेवारी बनती है। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द गऊशालाओं की स्थिति का जायज़ा ले कर चारे तथा दवाओं का इंतज़ाम करवाए जिससे गऊ वंश को भी बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here