सिल्वर ओक स्कूल की तरफ से लगाए गए समर कैंप में बच्चे सीख रहे विभिन्न गतिविधियां

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक स्कूल टांडा प्रबंधन की ओर से कोरोना महामारी के इस बुरे वक्त के दौरान बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध लगातार जारी है। इसके तहत पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए उनके मनोरंजन के लिए संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों तथा प्रिंसिपल राकेश कुमार शर्मा और प्रसाशिका मनीषा संगर की देखरेख में ऑनलाइन समर कैंप शुरू करवाया गया।

Advertisements

कैंप दौरान बच्चों के लिए तनावमुक्त समय व्यतीत करने के लिए उन्हें कलात्मक, मनोरंजक तथा सभ्याचारक गतिविधिओं को चुना गया है। इन गतिविधिओं में बच्चों को घर की बेकार पड़ी चीज़ों से सूंदर कलाकृतियां निर्माण करने के लिए रचनातमक कार्यों को दिया गया है। जिसमे बच्चों ने घर में ही रहते हुए फोटो फ्रेम, पैन स्टैंड, पेंटिंग का निर्माण करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह स्पोट्र्स विभाग के संजीव शर्मा की देखरेख में स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें व्यायाम तथा योगा की गतिविधियां करवाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here