कोरोना पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए गए 25 नए सैंपल: सिविल सर्जन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), मुक्ता वालिया। जिले में कोविड-19 संबंधी स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज जिले में पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 25 नए सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक 1502 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1359 सैंपल नैगेटिव आए हैं व 25 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 25 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं व जिले में 93 कोरोना पाजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

Advertisements

सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक नई डिस्चार्ज पालिसी में कम लक्षणों वाले पाजीटिव मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर में एकांतवास के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने डिस्चार्ज किए गए मरीजों को घरों में एकांतवास का पूरा पालन करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here