गिलजियां ने पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण की मुहिम की करवाई शुरूआत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। पशु पालन विभाग की ओर से पशुपालन , डेरी विकास तथा मच्छी पालन मंत्री तथा विधायक संगत सिंह गिलजीआं ,डिप्टी डरेक्टर डॉ अमरजीत औलख के दिशा निर्देशों अधीन ब्लाक टांडा में पशुओं को गलघोटू बिमारी से बचाव के लिए बलाक स्तरीय टीकाकरण मुहिम की शुरुआत की गई। एस वी ओ दसूहा डाक्टर हारुन रतन तथा वेटनरी अफ़सर सिविल वेटरनरी हस्पताल टांडा दीपक कुमार के नेतृत्व में इस मुहिम की शुरुआत मुख्य मेहमान सदस्य पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोगिन्दर सिंह गिलजीआं ने करवाई। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला प्रधान एडवोकेट दमनदीप सिंह बिल्ला भी मौजूद थे।

Advertisements

इस मौके डाक्टर हारून रतन व् डाक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ब्लाक टांडा में पशुओं के लिए टीकाकरण के लिए विभाग की अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। इस दौरान मुख्य मेहमान जोगिन्दर सिंह गिलजीआं ने टीम को इस मुहिम का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा पशु पालकों तक पहुंचाने की प्रेरणा देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों में पशु पालकों को आर्थिक सहायता के लिए पशुओं को अलग अलग बीमारीओं से बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण करने का फ़ैसला एक शानदार पहलकदमी है। इस मौके इंस्पैक्टर शविंदर सिंह , दर्शन लाल मिआनी ,डॉ हबीब वी ओ मिआनी , गुरमीत सिंह गिलजीआं ,भुल्ला सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here