अब आरोग्या सेतु ऐप में नहीं दिखेंगे दवा विक्रेता कंपनियों के विज्ञापन: रमण कपूर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। अब आरोग्या सेतु ऐप में आनलाइन दवा विक्रेता कम्पनियों के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे। भारत सरकार ने इस ऐप में किसी भी आनलाइन दवा विक्रेता कम्पनी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। उक्त जानकारी देते हुए डी.सी.ए. के प्रधान रमण कपूर ने बताया की इस ऐप में आनलाइन दवा विक्रेता कम्पनियां अपने विज्ञापन चलाती थी।

Advertisements

जिस कारण कैमिस्टों की आजीविका पर बुरा असर पड़ रहा था। पूरे भारत वर्ष में इन विज्ञापनों को बंद करवाने के लिए ऑल इंडिया कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट, पी.सी.ए. तथा डी. सी. ए. के पदाधिकारियों ने इसके विरुद्ध टवीट करके रोष जताया था। इस बारे में भारत के सभी जिलों के प्रधानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर रोष प्रगट किया तथा इन विज्ञापनों को बंद करवाने की मांग की थी। अपनी मांग माने जाने पर रमण कपूर ने कैमिस्टों की तरफ से केन्द्र सरकार के इस फैसले के लिए सरकार का धन्यवाद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here