काटे गए राशन कार्ड दोबारा बनाने की मांग को लेकर मजदूर यूनियन ने लगाया धरना, बी.डी.पी.ओ को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर मजदूर यूनियन गढ़शंकर द्वारा बीडीपीओ गढ़शंकर के कार्यालय के समक्ष कैप्टन करनैल सिंह की अध्यक्षता में धरना लगाया और अपनी मांगों का ज्ञापन बी.डी.पी.ओ. मनजिंदर कौर को सौंपा। जिसमें काटे गए राशन कार्ड को वहाल करने व नए कार्ड बनाने, आमदन कर के नीचे रहने वालों को दस किलो गेंहू प्रति व्यक्ति छ: महीने तक देने, बिजली पानी के बिल माफ करने, 7500 रूपए गरीबों के खाते में प्रति महीना डालने, खेत मजदूरों के परिवारों में से एक को सरकारी नौकरी देने, देश भक्तों की शदगार बीडीपीओ कार्यालय में स्थापित करने की मांग उठाई गई।

Advertisements

उकत धरने में अखिल भारतीय किसान युनियन के पंजाब के उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, प्रदेशिक सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, सीटू नेता सोम नाथ सतनौर, प्रेम सिंह राणा,मोहन लाल बीनेवाल, सीपीआईएम के तहसील सचिव हरभजन सिंह अटवाल, बलदेव राज बढ़ेसरों, पूर्व सरपंच जगदीश सिंह, हरपाल सिंह, अमरीक सिंह, कशमीर सिंह बिट्टू, महिंद्र सिंबली, करन संघा, निंदर संघा प्रेमी चक्क फुल्लू, संजीव कुमार बढ़ेसरों, अवतार सिंह थाना, कुक्कू खुराली, पम्मा भज्जलां, करनैल सिंह शाहपुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here