जमीनी रंजिश के चलते बाप-बेटे का सिर मुंडवाने और चेहरे पर कालिख पोतने वाले 7 गिरफ्तार

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। इज्जत को तार तार करने वाला मामला कालाकोट के सेयलसुई गांव में सामने आया जहां इज्जत को तार-तार करते हुए उनके सिर मुंडवा डालें और चेहरे पर पेंट कालिख पोत कर गले में जूतों के हार डालकर सरेआम बेइज्जत करते हुए गांव में घुमाया गया। यह पीडि़त लोगों का कहना था। हमें इंसाफ दिलवाया जाए।

Advertisements

जिला राजौरी के अंतर्गत गांव कालाकोट सियालसुई के सरपंच व 2 पंचों सहित पुलिस ने 7 लोग हिरासत में लेकर कालाकोट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है जानकारी के अनुसार गांव सियाल सुई के मोहम्मद बशीर पुत्र मोहम्मद दीन व उसके बेटे अमजद ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि कुछ रोज पहले कब्रिस्तान वाली भूमि से सडक़ निर्माण कार्य रोकने को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई थी जिसके बाद सरपंच व पंचों सहित आम लोगों की मौजूदगी में बुलाई गई पंचायत में उनकी इज्जत को तार-तार करते हुए उनके सिर मुंडवा डालें और चेहरे पर पेंट कालिख पोत कर हमारे गले में जूतों के हार डालकर सरेआम बेइज्जत करते हुए गांव में घुमाया गया।

वही उनके द्वारा यह आरोप पत्रकार वार्ता में भी लगाए गए जिसकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन ने भी हरकत में आते हुए सरपंच व पंचों सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पीडि़त बाप बेटे द्वारा यह आरोप लगाए गए कि उनका कसूर इतना था कि उन्होंने कब्रिस्तान वाली भूमि से सडक़ मार्ग नहीं ले जाने का बीते दिनों 23 मई को विरोध किया था जिसके बाद मामला पूर्व विधायक के भाइयों तथा सरपंचों पंचों के पास पहुंचा जिस पर 28 मई को उन्होंने पंचायत रख इस मामले पर निर्णय लेने को कहा था लेकिन इस दौरान पंचायत में हमारे साथ बुरा व्यवहार किया गया जिसके बाद 31 मई को हम बाप बेटे द्वारा पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया कि पंचायत द्वारा हमारे साथ कैसा व्यवहार कर हमारी इज्जत को तार-तार किया गया।

वहीं पुलिस द्वारा भी इस संबंध में मामला दर्ज कर सरपंच मोहम्मद खान पुत्र नवी बख्श, पंच अब्दुल रशीद पुत्र मोहम्मद दीन, पंच मोहम्मद मखना पुत्र मनी के अलावा अजय सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र मुंशी सिंह, रणजीत सिंह पुत्र चतर सिंह. पुष्पेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह, स्वर्ण सिंह कुल सात लोगों को हिरासत लेकर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो भी इस मामले में दोषी आया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here