मैया जी असी नौकर तेरे वैष्णों सेवक संघ होशियारपुर ने करवाया भव्य भगवती जागरण

jagran-1

होशियारपुर, 13 सितंबर: मैया जी असी नौकर तेरे वैष्णों सेवक संघ होशियारपुर की तरफ से सेठ प्रवीन वालिया पिंटू की अध्यक्षता में 30वां वार्षिक जागरण बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेठ नरेश अग्रवाल ने सपिरावर एवं आई.जी. डा. नरेश अरोड़ा ने विधिवत ज्योति पूजन किया। शहर की समस्त धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं ने महामाई के इस जागरण में भरपूर सहयोग दिया। इस मौके पर सी.एम. के राजनीतिक सलाहकार तीक्षण सूद, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा व मेयर शिव सूद ने विशेष तौर से उपस्थित होकर महामाई के दरबार में हाजिरी लगवाई तथा प्रबंधकों एवं श्रद्धालुओं को भगवती जागरण की बधाई दी। इस मौके पर सोनू सुरजीत मोहाली वाले ने भगवती जागरण का शुभारंभ करते हुए मैया की जुगनी तथा रब्ब हट्टां ते नहीं विकदा, तूं ते लबदा फिरें विच बजारां सुनाकर किया। नीरज चंचल करनाल वाले ने अज्ज दर्शन हो गया तेरा दिन चंगा जाएगा मेरा तथा झाण्डे वालिए तेरी सदा ही जय आदि भेटों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। प्रो. विक्रमजीत मुकेरियां, कुमार हरीश पठानकोट ने भी अपनी हाजिरी माता के दरबार में लगवाई। मंच का संचालन बड़ी ही कुशलता के साथ अश्विनी शर्मा ने किया।

Advertisements

 jagran1

ashwni

janta

इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला एवं राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी भगवती जागरण में हाजिरी लगवाई। इसी बीच संघ के प्रधान शाम लाल ने बताया कि मंदिर का निर्माण 48 फीट तक हो चुका है तथा इसकी ऊंचाई 110 फीट तक जाएगी। रमनकांत ने बताया कि यह सारा पुण्य कार्य सेवकों की दुकानों एवं घरों में रखी गोलकों द्वारा तथा दानी सज्जनों के सहयोग से हो रहा है। जागरण दौरान लंगर कमेटी द्वारा लंगर सेवा भी की गई।

rakesh bhagti फोटो-भक्तिरस होशियारपुर

इस अवसर पर महिंदरपाल गुप्ता, विजय कश्यप, नितिन गुप्ता नन्नू, राकेश सूरी, यशपाल शर्मा, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, चंद्रशेखर, नरेश चंद्र, गोपाल वर्मा, भक्तिरस होशियारपुर की टीम सदस्य, अश्विनी छोटा, राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here