सी.एच.सी टांडा में मनाया राष्ट्रीय खूनदान दिवस

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सी.एच.सी. टांडा में सिविल सर्जन डॉ जसबीर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन एस.एम.ओ. डा. प्रभाकर के नेतृत्व में राष्ट्रीय खूनदान दिवस मनाया गया। इस मौके स्टाफ़ तथा आए लोगों में जागरूकता का संचार करते हुए एस एम ओ डा. प्रभाकर ने बताया कि खूनदान महादान है जिस के साथ कीमती जानो बचाया जा सकता है। इसके साथ सेहत पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद लोगों में खूनदान की महत्ता संबंधी जागरूकता पैदा करना है। हम सब को इस महादान में अपना योगदान अवशय डालना चाहिए। इस मौके डकार के आर बाली, डा. जी.एस गिल, डा. करमजीत सिंह, डा. बलजीत सिंह, बलजीत कौर हरप्रीत सिंह, डा. अमृतजोत सिंह, डा. करन विर्क, अवतार सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here