विभाग ने छापामारी कर ब्यास दरिया के मंड क्षेत्र से बड़ी मात्रा में बरामद की लाहन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। आबकारी विभाग की टीम ने आज ब्यास दरिया के मंड क्षेत्र में छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में लाहन, चालू भट्टी व बॉयलर आदि बरामद किए। ए. ई. टी.सी. अवतार सिंह कंग के दिशा निर्देश पर ई.टी.ओ .हनुमंत सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर नरेश सहोता, इंस्पेक्टर मनजीत कौर, इंस्पेक्टर तरलोचन सिंह, थानेदार स्वर्ण सिंह, कश्मीर सिंह, नछत्तर सिंह की टीम ने ठेकेदार रणजीत सिंह व गुरमेल सिंह काला के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Advertisements

आबकारी विभाग की टीम ने इस दौरान सूचना के आधार पर मंड क्षेत्र के गांव में मियानी, गंधोवाल व भूलपुर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान नाजायज शराब बनाने वाले तस्कर भागने में सफल रहे। आबकारी विभाग की टीम ने इस कार्रवाई दौरान छुपा कर रखी हुई 14000 किलो लाहन, 5 बॉयलर एक चालू भट्टी को बरामद कर घटनास्थल पर ही नष्ट किया। उक्त टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मंड क्षेत्र में नाजायज शराब तैयार कर बेचने के धंधे को रोकने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here