मैली की सडक़ों की 3.23 करोड़ के साथ बदलेगी नुहार: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने गांव मैली का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने होशियारपुर-जेजों-मैली-डेरा गुलाब शाह की नवनिर्मित सडक़ का जायजा लिया। यह 10.40 किमी की सडक़ 3.23 करोड़ की लागत के साथ बनाई गई है। इस सडक़ का 12 किमी का एक हिस्सा जेजों से साई गुलाब शाह डेरे तक है। जिसको 10 फुट से 18 फुट चौड़ा भी किया गया है। इस मौके पर डा. राज कुमार ने कहा कि डेरे की संगतों को इस सडक़ के बनने तथा चौड़ा होने के साथ बहुत आसानी होगी। मैली की अपनी इस फेरी दौरान डा. राज कुमार ने गांव के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल का भी दौरा किया जिसे हाल में ही प्रोजेक्टर और बड़ी स्क्रीन देकर स्मार्ट स्कूल में तबदील किया गया है। डा. राज ने कहा कि सरकार पंजाब का शिक्षा स्तर बेहतर करने के लिए प्रयास कर रही है।

Advertisements

सरकारी ऐलीमैंट्री स्मार्ट स्कूल में लगाए पौधे

स्कूल का जायजा लेने उपरांत डा. राज ने स्कूल स्टाफ व प्रिंसिपल मनीषा तथा अपने साथियों के साथ स्कूल में पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि हमारा वातावरण शुद्ध तथा सुरक्षित रखना हमारी सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने हर खास मौके पर हमें पौधारोपण कर अपने वातावरण की संभाल के लिए अपना योगदान डालना चाहिए है। इस अवसर पर डा. राज के साथ चरणजीत सरपंच, कुंदन लाल पंच, सवरन सिंह पंच, राजकुमारी पंच, जसविंदर कौर पूर्व सम्मिति सदस्य, दविंदर पाल, प्रदीप पंच आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here