लेक्चरर कृष्ण गोपाल व संदीप ने लोगों को नशों के खिलाफ किया जागरूक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नशा विरोधी दिवस के मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा बड्डीज प्रोग्राम के नोडल अधिकारी लेक्चरर कृष्ण गोपाल ने आज शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शौक शौक में शुरू किया गया नशा आखिर में जानलेवा साबित होता है। उन्होंने कहा के युवा वर्ग की जिम्मेदारी है कि वह अपने समाज को नशा मुक्त रखने में अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि केवल 1 दिन नशा विरोधी मनाने से समाज नशा मुक्त नहीं हो सकता। इसके लिए सतत प्रयास करना जरूरी है। श्री सूद ने कहा कि अगर अध्यापक वर्ग जे ठान लें कि समाज को नशा मुक्त बनाना है तो इस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

Advertisements

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैं बड्डी प्रोग्राम ने भी नशे की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नशा हर साल कई बेशकीमती जाने ले लेता है। यह अमीर गरीब स्त्री पुरुष में कोई भेदभाव नहीं करता। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि नशा करने वाले की गतिविधियां साधारण गतिविधियों से अलग होती है। घर की बजाय बाहर रहना वह जाना पसंद करता है। उसकी बोलचाल की भाषा और खाना खाने का समय भी बदल जाता है। वह परिवार से कटा कटा रहने लगता है। उन्होंने कहा कि नशा रोकथाम को एक कार्य न समझ कर मिशन समझना चाहिए ताकि हमारा पंजाब व देश जल्द ही नशा मुक्त होकर तरक्की की बुलंदियों को छुएं। इस मौके पर लेक्चरर मनोज दत्ता सरजू सूरी आशीष सूद तथा अंकुर शर्मा भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here