शिवपुरी के सौंदर्य एवं विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: श्वेता राणा। कैबिनेट मंत्री पंजाब उद्योग एवं वाणिज्य सुन्दर शाम अरोड़ा ने हरियाना रोड स्थित शिवपुरी में करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए, किसी भी तरह की कौताही सामने आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत नगरी में स्थित शिवपुरी को दर्शनीय स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। क्योंकि, यह वो स्थान है जहां पर अंत समय सभी को आना ही है, जोकि विधि का विधान है।

Advertisements

इसलिए इस स्थान की पवित्रता एवं सौंदर्य को बनाए रखने में किसी भी तरह से फंड की कमी या अन्य कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने शिवपुरी का संचालन कर रही संस्था के पदाधिकारियों से भी कहा कि वे कार्य की देखरेख करें तथा किसी भी चीज की जरुरत पडऩे पर तुरंत उन्हें सूचित करें ताकि इस कार्य को निर्विघ्न पूरा करवाया जा सके। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, इंडस्ट्री डेवेल्पमैंट कारपोरेशन पंजाब के उपचेयरमैन ब्रह्मशंकर जिम्पा, शिवपुरी संचालन संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, हरीश आनंद, रजनीश टंडन, सुनीश जैन, अशोक मेहरा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here