जिला भाजपा ने स्वदेशी जागरण मंच के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का किया समर्थन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश भर में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिए डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया है। इसी कड़ी में आज स्वदेशी जागरण मंच के सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख कृष्ण शर्मा, जिला संयोजक सुशील दत्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री, तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख कृष्ण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा, जिसके लिए लोगों का स्वावलंबी होना जरूरी है।

Advertisements

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने एवं चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच शुरू से ही आत्मनिर्भर भारत का नारा बुलंद करता आया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन भी किए गए।श्री शर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल हस्ताक्षर अभियान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाटसप्प, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से स्वदेशी जागरण मंच व संगठन परिवार की अन्य संस्थाओं के सभी कार्यकर्ताओं, उनके परिवार के सदस्यों व मित्रों द्वारा चलाया जा रहा है।

इसके लिए स्वदेशी स्वावलंबन अभियान में भाग लेने के आह्वान को एक सरल मैसेज द्वारा लोगों के पास भेजा जा रहा है। इसमें दिए गए लिंक को क्लिक करने से एक साधारण गूगल फॉर्म खुलता है, जिसमें सामान्य जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर आदि देने के बाद उपयोगकर्ता स्वदेशी अभियान में अपनी सहमति देते हुए इस फॉर्म को सबमिट करता है। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सह जिला संयोजक विनय कुमार, विनोद परमार, सतीश बावा, अखिल सूद, सुरिंदर पोनी, अनिल हंस, अमित आंगरा, यशपाल शर्मा, सुखबीर सिंह, जिन्दू सैनी, चिंटू हंस, राजा सैनी, संजीव कुमार, नेत्र चंद बब्बी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here