पूर्व पार्षद धीर ने साथियों सहित वार्ड वासियों को कोविड से बचाव के लिए किया जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए मिशन फतेह के अनुसार वार्ड.नं- 37 नई आबादी के पूर्व पार्षद सुदर्शन के साथ सरकारी पोलिटेक्निक कॉलेज की तरफ से प्रो. अरूण कुमार, प्रो. हरमिंदर सिंह व कृष्ण पाल की तरफ से वार्ड वासियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

इसी के तहत पूर्व पार्षद एवं अन्यों ने लोगों को कोविड आपदा से बचाव के लिए जागरूक किया तथा लोगों को घर से बाहर जाते समय मास्क, सैनेटाइजर, गल्वज तथा सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर पार्षद धीर ने कहा कोविड-19 दौरान लोगों को बचाने के लिए सरकार तथा प्रशासन द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं वह सराहनीय है और अब जब दोबारा अनलॉक होने लगा है तथा जिंदगी एक बार फिर पटड़ी पर आ रही है, ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे प्रशासन का साथ देते हुए जारी गाइडलाइन का पालन करे तथा इस संबंधी अपने आस-पास के सभी लोगों को जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here