मगनरेगा के अंतर्गत गांव टेरकियाना में बनाई गई 100 फुट की रिवेटमेंट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। संभावित बाढ़ से लोगों को राहत दिलाने के लिए जहां जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी है वहीं बाढ़ के पानी से किसानों की फसल को बचाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रयास के अंतर्गत उप मंडल दसूहा के गांव टेरकियाना के साथ लगते ब्यास दरिया पर रिवेटमेंट वर्क करवाया गया, जिससे अब किसानों की जमीन के साथ-साथ फसल को बचाने की भी बेहतरीन पहल की गई है। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिले में बाढ़ के पानी के कारण अक्सर किसानों की काफी फसल खराब हो जाती थी, जिसके लिए मगनरेगा के अंतर्गत इस बेहतरीन प्रोजैक्ट को अपनाया गया। जिलाधीश ने बताया कि 18,70,402 रुपए की लागत से गांव टेरकियाना में ब्यास दरिया के किनारे 100 फुट की इस रिवेटमेंट को 4 महीनों में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह की देखरेख में मगनरेगा के अंतर्गत हुए इस कार्य से इलाके लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां किसानों की फसल बचाई जा सकी है वहीं बाढ़ के कारण भूमि कटाव पर भी अंकुश लगा है क्योंकि रिवेटमेंट के कारण अब बाढ़ का पानी जमीन को काटने की बजाए अब पीछे चला जाता है।

Advertisements

-संभावित बाढ़ से किसानों को मिली राहत

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के मार्गदर्शन में इस कार्य को पूरा किया गया ताकि लोगों की जमीन के साथ-साथ फसल को बाढ़ के पानी से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी करीब जिले में इस योजना पर कार्य करते हुए रिवेटमेंट बनाए गए थे, जिसका लोगों को काफी लाभ पहुंचा था। उधर गांव टेरकियाना के किसानों जसविंदर सिंह, जसवंत सिंह व हरि सिंह ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोजैक्ट लगाकर प्रशासन ने उनकी खेती को बचाया है। उन्होंने बताया कि हर साल बाढ़ के कारण उनकी जमीन दरिया में चल जाती थी और सारी फसल भी खराब हो जाती थी लेकिन प्रशासन ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए उनकी सुध ली है, जिससे उनको काफी राहत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here