जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 21 महिलाओं को किया गया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 21 महिलाओं व लड़कियों को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में आयोजित समारोह में प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला स्तर पर करवाए गए पेटिंग व स्लोगन लेखन मुकाबले में स्कूल, कालेज व ओपन कैटागिरी में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को भी प्रशंसा पत्र व पुरुस्कार राशी दी गई। समागम में मुख्य मेहमान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) ने शिरकत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए बच्चियों व उनके मां-बाप को सरकार की ओर से समय-समय पर चलाई जाने वाली योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने व अपनी बच्चियों को हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर शमूलियत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बच्चियों को पढ़ाई, खेल के प्रति उत्साहित कर आगे बढऩे व उनके मां-बाप को अपने बच्चियों के अच्छे स्वास्थ्य व आर्थिक पक्ष से आत्म निर्भर व मजबूत करने का संदेश देना हैं। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम जिला स्तर के साथ-साथ होशियारपुर जिले के 10 ब्लाकों में भी आयोजित किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं में डा. सुखमीत कौर बेदी, सरोज बैंस, रोमा रल्हन, मंजीत कौर, गुरजिंदर कौर, हरमिलन बैंस, मनु बद्धण, सकीना सलीम उर्फ मुस्कान, अनीशा, जसविंदर कौर, मंजीत कौर, हरमिंदर कौर, साक्षी कुथालिया, अर्चना जैन, राज रानी, प्रिंसिपल सतवंत कौर,रुपिंदर कौर, बलविंदर कौर, इंद्रजीत कौर, विमला देवी, ऊषा शामिल है।  

अमित कुमार पांचाल ने बताया कि जिला स्तर पर करवाई गई पेटिंग प्रतियोगिता में 9 व स्लोगन लेखन के 3 विजेताओं को पुरुस्कार राशी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि पेटिंग प्रतियोगिता की स्कूल कैटागिरी में पहले तीन स्थानों पर रहे गुरकमलप्रीत कौर, आशीष मिन्हास व नविता गुप्ता, कालेज कैटागिरी में पहले तीन स्थान पर रहे अर्पण, अनुराधा व रुपाक्षी और कालेज कैटागिरी में दलजीत सिंह, सरोज व मनप्रीत कौर को सम्मानित किया गया। इसी तरह स्लोगन लेखन मुकाबले में जासमिन विर्दी, मोनिका मैहमी व सपना को पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपालवीर सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, सहायक कमिश्नर आबकारी व कर जतिंदर कौर, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, जिला रोजगार सृजन कौशल विकास व प्लेसमेंट अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here