पंजाब सरकार ने डा. सोनिया की अच्छी सेवाओं को देखते हुए नियुक्त किया आनरेरी कोआर्डिनेटर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। प्रवासी भारतीय मामले विभाग पंजाब सरकार द्वारा इंडीयन ओवरसीज कांग्रेस यूरोप की महिला विंग की कनवीनर डा. सोनिया को उनके द्वारा निभाई अच्छी सेवाओं व उनके द्वारा काम करने की लगन को देखते हुए डा. सोनिया को आनरेरी कोआर्डीनेटर नियुक्त किया गया है, जिसकी चारो तरफ से बहुत सराहना हो रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एन.आर.आई. मामलों के इंचार्ज राणा गुरजीत सिंह सोढी ने विदेशों को पंजाब से जोड़े रखने के लिए कई स्कीमें बनाई है।

Advertisements

इन स्कीमों के प्रचार व स्कीमों को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा एन.आर.आई. कोआर्डीनेटर नियुक्त किए है। डाक्टर सोनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह, एन.आर.आई. मामलों के इंचार्ज राणा गुरमीत सिंह सोढी, राजविंदर सिंह कन्वीनर यूरोप आदि सहित समूह लीडऱशिप का धन्यवाद किया है। डा. सोनिया ने कहा कि पार्टी द्वारा लगाई जिम्मेदारी को बाखूबी निभाने के लिए ओर ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। इस नियुक्ति के लिए प्रमोद कुमार प्रधान जर्मनी, राजविंदर सिंह कनवीनर यूरोप व गुरदीप सिंह रंधावा इंचार्ज पोलैंड व जर्मनी, जतिंदर कौर उपाध्यक्ष जर्मनी तथा रणवीर कौर प्रधान स्वीडन आदि ने डाक्यर सोनिया को मुबारकें दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here