घर घर नौकरी देने वाली कैप्टन सरकार ने चलाई नौकरियों से हटाने की मुहिम: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेताओं द्वारा प्रेस नोट जारी कर कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कैप्टन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पठानिया, विनोद परमार, सुरेश भटिया आदि ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि साल 2017 में पंजाब के अंदर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कैप्टन ने घर घर नौकरी देने का वायदा किया था तथा नौकरी न मिलने तक 2500रु प्रतिमाह बेरोजग़ारी भत्ता देने का भी वायदा किया था।

Advertisements

कांग्रेस की सरकार तो बन गई, लेकिन पंजाब के नौजवानों को न घर घर नौकरी मिली न ही बेरोजगारी भत्ता मिला। उल्टा पंजाब सरकार एक गुप्त योजना के तहत सरकारी नौकरी पर कैंची चला रही है। श्री सूद ने कहा कि विभागों के पुनर्गठन के बहाने जलस्रोत विभाग के 8700 कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है। अब इसी विभागीय पुनर्गठन के बहाने 46 और विभागों के हज़ारों कर्मचारियों की नौकरी खाने को तयारी की जा रही है। कोरोना संकट में जबकि सभी वर्ग भारी आर्थिक मंदी का शिकार हुए है तथा लोगों को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए थे। इनकी नौकरियां छीन कर अमानवीय कदम उठाने जा रही है। लोगों में चर्चा है कि आने वाले समय पंजाब के लोग न तो कैप्टन अमरिंदर सिंह और न ही कांग्रेसियों की किसी बात के विश्वास करेंगे क्योंकि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के सभी वायदे बेवफा हुए है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मुलाजिम विरोधी कदम अपने न रोके तो,भाजपा प्रत्यक्ष तौर पर कर्मचारियों के साथ खड़ी होकर आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here