एनएसएस, रैड क्रास व रेड रिबन वालंटियरों ने करीब 1600 घरों को घर-घर सम्पर्क मुहिम के साथ जोड़ा

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। डायरेक्टर युवक सेवाओं के आदेशों के अनुसार सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल रेलवे मन्डी के प्रिंसीपल ललिता रानी की अगुवाई के अधीन स्कूल के एनएसएस वालंटियर बड़ी गिनती में घर घर सम्पर्क मुहिम के साथ जुड़े। जिकरयोग है कि स्कूल की तरफ से आनलाइन परीक्षाएं हो रही हैं। इसके बावजूद एनएसएस के वलंटियर बढ़ चढ़ कर इस बीमारी से बचने के लिए जन्ता को जागरूक कर रहे हैं।

Advertisements

इस नाज़ुक समें में कई वालंटियरों ने जागरूकता के साथ साथ जऱूरतमंदो की सहायता के लिए भी कदम उठाए। इससे पहले 4 जुलाई 2020 को स्कूल के एनएसएस वालंटियरों, स्टाफ, रैड क्रास व रैड रिबन द्वारा लगभग 2000 घरों को इस मुहिम के साथ जोड़ा गया था। इस बार भी आनलाइन परीक्षाओं में वयस्त होने के बावजूद एनएसएस वालंटियरों, रैड क्रास व रैड रिबन द्वारा लगभग 1600 घरों को इस मुहिम के साथ जोड़ा गया है। इन इकाइयों ने कीर्ती नगर, पुरहीरां, कमालपुर, गोकुल नगर, सुंदर नगर के इलावा गांव फुगलाना, मंडियाला, साहरी, हरदोखानपुर आदि इलाकों के निवासियों को इस जागरूकता मुहिम के साथ जोड़ा। प्रिंसीपल ने वालंटियरों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें विशेष तौर पर फोन पर बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here