30-31 जुलाई को वार्षिक महोत्सव वाले दिन अपने घरों में करें मां भामेश्वरी का ध्यान: विनोद बहन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मां भामेश्वरी मंदिर गांव भाम में गद्दीनशीन विनोद बहन जी एवं ट्रस्टियों की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि प्रति वर्ष की भांति इस साल भी मंदिर का वार्षिक महोत्सव एवं भंडारा 30-31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

Advertisements

लेकिन, कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए बड़े स्तर पर न करवाकर बहुत ही संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ इकट्ठा न हो सके। माता विनोद महन जी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिन अपने-अपने घरों में रहकर मां भामेश्वरी देवी जी का ध्यान करके विश्व को कोरोना से मुक्ति की कामना करें ताकि जल्द हालात सामान्य होने पर सभी मंदिर में पहले की तरह आ सकें।

इस मौके पर पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, बहन शांति, भगत गुरनाम, बहन निक्की, हैप्पी दत्त, पंडित विश्वामित्र आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here