सरहद पर खड़े हर सैनिक के साथ खड़ा है पूरा देश:कुलविंदर बब्बू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत माता की रक्षा में सरहदों पर खड़े हर सैनिक के साथ पूरा देश खड़ा है। एक सैनिक जोकि हर समय अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा को तत्पर रहता है का ऋण हम कभी नहीं उतार सकते। हमारे वीर सैनिकों और शहीदों की बदौलत ही आज हमारा देश अखण्ड भारत बन पाया है। वीरों की शहादत देशवासियों में देश सेवा का जो जज्बा भरती है उसे कायम रखने के लिए हमें अपने बच्चों और युवा वर्ग को उनकी वीर गाथाएं सुनानी चाहिएं। यह विचार भाजयुमो नेता कुलविंदर बब्बू ने आज विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीदों को श्रद्धा के पुष्प भेंट करते हुए कही।

Advertisements

कुलविंदर बब्बू ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीरों की जीत सुनिश्चित थी, क्योंकि उस समय की सरकार के अलावा देश का प्रत्येक नागरिक अपने सैनिकों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया था। जिसने हमारे सैनिकों के हौंसले को बढ़ा दिया और उन्होंने अपनी जान पर खेलकर व शहादतों का जाम पीकर भारत माता की रक्षा की। बब्बू ने केन्द्र सरकार से मांग की कि कारगिल शहीदों की गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां अपने गौरवमयी इतिहास को जान सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here