विपरीत दिशा जाकर टिप्पर से भिड़ी ओवर स्पीड बस, 2 की मौत 10 घायल

DSC_0041

-मरने वालों में बस का ड्राइवर और जालंधर के माडल टाउन निवासी एक युवती शामिल-
-कंडक्टर का हालत भी बनी हुई है गंभीर, किया जालंधर रैफर
-कपूरथला से होशियारपुर आ रही थी करतार कंपनी की बस, सिविल अस्पताल में घायलों का कुशलक्षेम पहुंचे नेता और अधिकारी
होशियारपुर: आज सुबह होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर चक्कगुजरां के समीप हुए एक भीषण सडक़ हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि बस में सवार लगभग 25 सवारियों में से बाकी को मामूली चोटें आईं। घायलों को वहां से गुजर रहे सोनालीका कंपनी के कर्मचारियों और अन्य लोगों ने एम्बुलैंस 108 और अन्य वाहनों के सहयोग से सिविल अस्पताल पहुंताया। जहां से बस के ड्राइवर व कंडक्टर सहित एक युवती की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जालंधर रैफर कर दिया गया था। जहां से ड्राइवर व युवती की मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी अनुसार कपूरथला से होशियारपुर जा रही करतार बस कंपनी की बस (पी.बी.02, ए.टी. 9779) जैसे ही चक्कगुजरां के समीप पहुंची किसी अन्य वाहन को ओवर टेक करने के चक्कर में बस सामने की तरफ से आ रहे टिप्पर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की पूरी छत ही अलग हो गई और हर तरफ हाहाकार और चीखोपुकार मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक बहुत तेज बस चला रहा था।

Advertisements

DSC_0014

DSC_0015

DSC_0016

DSC_0021

DSC_0008

DSC_0009

DSC_0010

DSC_0011

DSC_0012

DSC_0013

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे सोनालीका कंपनी के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने एम्बुलैंस 108 व अन्य वाहनों के सहयोग से घायलों को बड़ी मशक्कत से बस से निकाल कर सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचाया। जहां से बस के ड्राइवर सतवंत सिंह निवासी मोगा, कंडक्टर परविंदर सिंह निवासी तलवान नूरमहल व अपूर्वा (22) निवासी माडल टाउन जालंधर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जालंधर रैफर कर दिया गया। जहां पर ड्राइवर सतवंत सिंह व अपूर्वा की मौत हो गई, जबकि कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों की पहचान हृदय राम जोकि जालंधर से होशियारपुर, सरवण दास निवासी दकोहा जिला जलंधर आपनी डयुटी पर होशियारपुर, राम लाल करतारपुर से बडवार जिला ऊना हिमाचल प्रदेश, नवनीत कौर आदमपुर से सैंट सोल्जर स्कूल होशियारपुर, हरप्रीत सिंह जंडुसिंघा से डयुटी के लिए पास्पोर्ट आफिस होशियारपुर, सतप्रकाश जोकि जालंधर से होशियारपुर, रछपाल सिंह होशियारपुर, मलविन्दर सिंह पठानकोट से सोनालीका, बलविन्दर सिंह निवासी टांडा जालंधर से कांगड़ा निजी काम के लिए जाने के लिए उक्त बस में सवार हुए थे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका ईलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। बस में लगभग 25 सवारियां सवार थी व अन्य को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद सभी सवारियां बुरी तरह से सहम उठी और इस हादसे को देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बनती कार्रवाई शुरू कर दी थी। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधीश अनिंदिता मित्रा व एस.डी.एम. आनंद सागर शर्मा ने सिविल अस्पताल में घायलों को दिए जा रहे ईलाज का जायजा लिया और घायलों का कुशलक्षेम पूछा। इसी दौरान सी.एम. के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद, जिला भाजपा अध्यक्ष आनंदवीर सिंह, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा व मेयर शिव सूद इत्यादि ने भी सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों की अच्छी तरह से जांच व ईलाज किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here