माहिलपुर अड्डा के दुकानदारों ने कूड़े के ढेर उठवाने की प्रशासन से की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शहर में लगे गंदगी के ढेर आए दिन बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। हालात अभी कोरोना महामारी से स्थिर नहीं हुए कि पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी फैले होने से आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा कई बार दावे किए गए हैं कि शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए सफाई सेवक कार्य कर रहे हैं, लेकिन शहर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जो पूरी तरह से साफ हो। इस समस्या से परेशान होशियारपुर के माहिलपुर अड्डा के दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। इस मौके पर दुकानदारों ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनकी दुकानों के पास ही खाली जगह पर कूड़े के ढेर है तथा उसे उठाने के लिए कई बार अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है। इस मौसम में अधिकतर बीमारियां फैलने का खतरा होता है, को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को चाहिए कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों को साफ सुथरा रखा जाए। एक तरफ प्रशासन द्वारा अपने घरों के आस-पास को साफ रखने के लिए तथा गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने संबंधी घर-घर जागरूकता तो फैलाई जा रही है लेकिन शहर में लगे गंदगी के ढेरों को उठवाने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। दुकानदारों ने मांग की कि जल्द से जल्द इस गंदगी की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा वह संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर कशविंदर सिंह, स्याय शर्मा, बबलू, दीपक पुरी, जवाहर सिंह, रणजीत, मोनिका सैनी आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here