विधायक सोम प्रकाश होशियारपुर में पार्टी के गद्दारों का नाम करें सार्वजनिक

-जिला भाजपा मेहनती व ईमानदार कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ नहीं करेगी बर्दाश्त: डा. रमन घई-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा पदाधिकारीयों की आपातकालीन बैठक जिला कार्यालय में बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. रमन घई ने की। बैठक संबंधी जानकारी देते हुए जिला महामंत्री गोपी चंद कपूर ने बताया कि जिला भाजपा की ओर से भाजपा प्रदेश व राष्ट्रीय हाई कमान को पत्र लिखा गया है। पत्र में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, गत वैसाखी पर्व पर होशियारपुर नगर में हुए एक कार्यक्र म में फगवाड़ा से भाजपा विधायक सोम प्रकाश द्वारा सार्वजनिक मंच से भाजपा जिला के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। जिसका कड़ा संज्ञान लिया जाए। बैठक में एकमत से यह फैसला लिया गया कि भाजपा के सोम प्रकाश व अन्य नेताओं के खिलाफ पार्टी हाई कमान को पार्टी के ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए व अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए बार-बार पार्टी को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करने संबंधी जानकारी दी गई है। पत्र में कहा गया है कि ऐसी पार्टी को

Advertisements

कमजोर करने वाली इन नेताओं की औछी हरकतें जिला भाजपा हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि सोम प्रकाश जैसे नेता को होशियारपुर जिला से संबंधित किसी भी नेता या कार्यकर्ता को गद्दार कहने का कोई हक नहीं है क्योंकि हर चुनाव में चाहे वह लोकसभा, विधानसभा, कारपोरेशन या पंचायत समितियों का चुनाव हो, सभी चुनावों में सभी कार्यकर्ता मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते रहे हैं। उन्होंने हाई कमान से मांग की है कि वह सोम प्रकाश व होशियारपुर जिला से संबंधित जो नेता बार-बार सार्वजनिक तौर पर अपनी व अपने चहेते चंद मौका परस्त लोगों की नालायकीयां छुपाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को गद्दार कह रहे हैं, या तो सोम प्रकाश उन नेताओं का नाम व उनके कार्य सार्वजनिक करें अन्यथा पार्टी हाई कमान को सोम प्रकाश व ऐसे नेताओं के विरुद्ध कड़ा संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा हाई कमान को पत्र में मांग की कि अगर समय रहते ऐसे नेताओं पर नकेल न कसी गई तो पार्टी के मेहनती और ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल तो गिरेगा ही साथ ही साथ उनका पार्टी के प्रति विश्वास में भी कमी आएगी। जिसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री गोपी चंद कपूर के अलावा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, गौरव वालिया, कुलभूषण सेठी, सुषमा सेतिया, जिला सचिव एडवोकेट डी.एस.बागी, कुलवंत कौर, जिला मीडिया प्रभारी योगेश कुमरा, होशियारपुर विधान सभा से मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नवजिंदर बेदी, अश्विनी ओहरी, मनोज शर्मा आदि नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here